फतेहपुर / नेशनल मीडिया प्रेस क्लब एवं सच का अंजाम हिन्दी समाचार पत्र चैनल की ओर से नववर्ष के पावन अवसर पर जनपद फतेहपुर में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री शराफत खान जी के निवास पर सम्पन्न हुआ। समारोह में सच का अंजाम हिन्दी समाचार पत्र चैनल की नवनियुक्त टीम को आई-कार्ड प्रदान कर तथा फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से संबोधन करते हुए संगठन की मजबूती, पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर अपने विचार व्यक्त किए।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सच का अंजाम हिन्दी समाचार पत्र चैनल के नवनियुक्त प्रधान संपादक श्री जागेश्वर फौजी जी ने कहा कि पत्रकारिता केवल समाचार लिखने का कार्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करे।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष एवं सच का अंजाम हिन्दी समाचार पत्र चैनल के उप संपादक शाह आलम वारसी जी ने अपने संबोधन में कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन की बुनियाद पर खड़ा एक मजबूत संगठन है। उन्होंने कहा कि सच का अंजाम चैनल सच्चाई की आवाज़ बनकर समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता करता रहेगा।जिला उपाध्यक्ष एवं संपादक मोहम्मद हारून जी ने कहा कि संगठन की सफलता का आधार आपसी एकता, पारदर्शिता और टीम भावना है। उन्होंने सभी साथियों से सकारात्मक पत्रकारिता करने का आह्वान किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला क्राइम संवाददाता श्री शराफत खान जी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता उसकी ईमानदार रिपोर्टिंग में निहित है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को बिना किसी भय और दबाव के सच को सामने लाना चाहिए। साथ ही उन्होंने संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को मर्यादा और अनुशासन में रहकर कार्य करने की सलाह दी।जिला उपाध्यक्ष/उप मंडल ब्यूरो विवेक कुमार सैनी जी ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाना ही सशक्त पत्रकारिता की पहचान है।
जिला महासचिव एवं जिला संवाददाता मोहम्मद फुजैल खान जी ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य करें।जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक रिपोर्टर अन्नू वर्मा जी, संवाददाता जीशान अख्तर जी, ने भी संबोधन के दौरान संगठन के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए ईमानदार पत्रकारिता करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं संवाददाताओं को सत्य, निष्ठा, ईमानदारी और निर्भीक पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर चलने की शपथ दिलाई गई। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस मौक़े पर बुद्ध राज निषाद,परवेज खान जी, हसनैन वारसी, शादाब खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
