कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कैंप लगाकर किया गया अतिथियों का जोरदार स्वागत

Share The Content:-
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:2},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कैंप लगाकर किया गया अतिथियों का जोरदार स्वागत
कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला देश के क्रांति से जुड़ा है। कानपुर शहरवासियों ने अंग्रेजों की हुकूमत के खिलाफ सन 1942 में रंगों को हथियार बनाकर फिरंगियों से 5 दिनों तक लड़ाई लड़ी थी और उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उक्त क्रांति को याद करते हुए आज गंगा मेला उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। रोहिणी नक्षत्र के दिन कानपुर में यह हटिया गंगा मेला का उत्सव मनाया गया।


आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सहित सैंकड़ों संगठनों व समाज सेवियों द्वारा क्रांतिकारियों की याद में कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला सरसैया घाट कानपुर में कैंप कार्यालय बनाकर गंगा मेला का जोरदार आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आए हुवे अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए गुलाल लगाकर गले मिलकर स्वागत किया और सभी को जलपान की व्यवस्था की इसके साथ ही संगठन कलेंडर उपहार स्वरूप वितरित किए।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कैंप कार्यालय में पधारे कैबिनेट मंत्री माननीय राकेश सचान जी, अकबरपुर लोकसभा सांसद पुत्र माननीय विकास सिंह भोले, कल्याणपुर विधायिका बहन नीलिमा कटियार, आर्य नगर माननीय विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व सांसद राजाराम पाल, कानपुर सांसद प्रत्यासी माननीय रमेश अवस्थी, गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, बीजेपी अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, गठबंधन प्रत्यासी आलोक मिश्रा सहित अनेको जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री श्याम सिंह पवार, कानपुर प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष सरस बाजपेई, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, रफ्तार टाइम्स संपादक एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री, एडवोकेट शारदा उपाध्याय, अमर स्तंभ प्रदेश ब्यूरो पप्पू यादव सहित सैंकड़ों पत्रकारो तथा कानपुर बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी सहित कानपुर के वरिष्ठ व कनिष्ठ हस्तियों का जोरदार स्वागत किया गया।


नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के कैंप कार्यालय में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, कानपुर मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, ने जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, जिला सचिव रेनू गुप्ता, राजकुमार, अनिल सैनी, जितेन्द्र सिंह, अंजनी प्रसाद अवस्थी, सत्येन्द्र कुशवाहा, राधा भाटिया सहित सैंकड़ों सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे उक्त ऐतिहासिक गंगा मेला लाखों लोगों की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *