फौजी कॉम्प्लेक्स के संस्थापक व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के फतेहपुर जिलाध्यक्ष जागेश्वर फौजी द्वारा होली मिलन समारोह के अवसर पर किया वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित

Share The Content:-
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

फतेहपुर/फौजी कॉम्प्लेक्स के फतेहपुर/फौजी कंपलेक्स बडनपुर चौराहा गाजीपुर रोड थाना राधा नगर जनपद फतेहपुर में वरिष्ठ पत्रकार जागेश्वर फौजी की ओर से 10 मार्च 2024 को वरिष्ठ संवाददाता/पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कमेटी सहित सभी पदाधिकारियों ने भाग लेकर सभी वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया था। उक्त सम्मान समारोह में किसी विशेष कारण से जो आमन्त्रित पत्रकार सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे उन्हें 31मार्च 2024 को पुनः होली मिलन व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह एक बार फिर फौजी कांप्लेक्स में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब फतेहपुर के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के लिए चाय पार्टी के साथ-साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष श्री जागेश्वर फौजी की तरफ से आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फतेहपुर पत्रकारिता की जानी मानी हस्ती नवभारत टाइम्स के व्यूरोचीफ श्री चंद्रभान सिंह त्यागी जी (गजोधर) थे, जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया और आए हुए मुख्य अतिथियों के साथ-साथ सभी अतिथियों को फूलों का हार पहनाकर स्वागत करने के उपरांत सभी का उद्बोधन श्री परमानंद पांडे जी ने करते हुए कहा कि पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाकर इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए देश और समाजहितों के लिए कार्य करे। अगली कड़ी में आयोजक द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो और मैडल देकर सम्मानित करने के उपरांत रंगारंग होली मिलन के कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
उक्त सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से चंद्रभान सिंह त्यागी ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स व संरक्षक प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन संघ फतेहपुर, श्री राम अग्निहोत्री ब्यूरो चीफ दैनिक स्पर्श भारत, परमानंद पांडे न्यूज़ 24, श्याम स्वरूप गुप्ता भारत क्राइम न्यूज़ ब्यूरो चीफ फतेहपुर, शिवकरण सिंह दैनिक दिशेरा टाइम जिला क्राइम रिपोर्टर फतेहपुर, शाह आलम वारसी सह संपादक सच का अंजाम ब्यूरो न्यूज़ वाणी, प्रभात कुमार प्रजापति संवाददाता दैनिक स्वतंत्र भारत, संतोष कुमार प्रजापति जिला क्राइम रिपोर्टर जिला अध्यक्ष अपराध जांच लगाने का भरोसा, रोशन सोनी सदस्य नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, प्रशांत शर्मा संपादक दैनिक राष्ट्र संदेश व फतेहपुर जिला महामंत्री नेशनल मीडिया प्रेस क्लब,हरुण अंसारी संपादक सच का अंजाम, जागेश्वर फौजी के के डी न्यूज़ व फतेहपुर जिला अध्यक्ष नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, अधिवक्ता अभिषेक सिंघम डॉक्टर राज सिंह, रोहित कुमार, नितिन यादव सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम फौजी कांप्लेक्स के संस्थापक व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब फतेहपुर जिलाध्यक्ष श्री जागेश्वर फौजी जी द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्री चंदभान सिंह त्यागी जी गजोधर संरक्षक पत्रकार संघ फतेहपुर द्वारा किया गया। कैमरा मैन नितिन यादव ने शानदार तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुवे कार्यक्रम को कैमरे में कैद कर जिम्मेदारी को निभाया। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री जागेश्वर फौजी को शुभकामनाएं दी गई तो आए हुवे सभी वरिष्ठ पत्रकार अतिथियों ने कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा करते धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *