नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार जी का जन्मदिन
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय में पत्रकारों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों को पत्रकारिता करते समय वर्तमान में आ रही समस्याओं, छोटे एवं मझौले प्रकाशकों, संपादकों को समाचार प्रकाशन एवं ITR फाइल करते समय आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जन सामना संपादक व भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार द्वारा समाचार प्रकाशन से लेकर पत्रकारों को पत्रकारिता करते समय आ रही चुनौतियों के निराकरण पर बिंदुवार प्रकाश डाला।
आपको बता दें श्री श्याम सिंह पंवार जी वर्तमान में भारतीय प्रेस परिषद एवं उप्र. पत्रकार मान्यता समिति के सदस्य हैं और जन सामना समाचार पत्र के संपादक हैं। श्री पंवार देश में पत्रकारों की समस्याओं के निदान हेतु निरंतर शासन प्रशासन स्तर पर मदद करते हैं और अन्याय के खिलाफ़ हमेशा पत्रकारों के साथ एक बड़े भाई के रुप में खड़े रहते हैं।
बैठक में पत्रकारों को मार्गदर्शन देने के उपरांत नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में श्री श्याम सिंह पंवार जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ! श्री पंवार 3 जुलाई सन 1974 को अवतरित हुए और आज उनका 49वां जन्मदिन था जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आर सी मिश्रा, एस पी सिंह, अर्जुन सिंह, अखंड श्री तिवारी इत्यादि पत्रकारो ने शामिल होकर जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाया।