नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया संबोधित ज्ञापन
पत्रकार दिग्गविजय सिंह पर लगे फर्जी मुकदमें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर से मिले नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी व मुकदमा निरस्त करने की मांग की!
आपको बता दें पत्रकार, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों के हित में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के बैनर तले सैंकड़ों पत्रकारों व अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए आज कानपुर जिलाधिकारी को 5 सुत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमें पत्रकारों द्वारा खबरों के प्रकाशन में शासन प्रशासन का सहयोग, पत्रकार पर बिना उच्च स्तरीय जांच के मुकदमा पंजीकृत न हो और फर्जी मुकदमों का निरस्तीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों के लिए जिला मुख्यालय पर बैठने की व्यवस्था, सभी संपादकों का परिचय पत्र बनाया जाना तथा सभी मीडिया बंधुओं के लिए 10 लाख तक का जीवन बीमा तथा 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा लागू किए जाने की मांग की गई।
जहां एक ओर उक्त मांगे की गई वहीं दूसरी ओर पत्रकार दिग्विजय सिंह के मामले को संगठन ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर मिलकर पत्रकार दिग्गविजय पर लगे फर्जी मुकदमें की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए मुकदमा निरस्त करने की मांग की जिस पर पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वह उच्च स्तरीय जांच कराते हुए मुकदमा निरस्त करेंगे और दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा तथा कानपुर बार एशोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वह पत्रकार व अधिवक्ता सुरक्षा को देखते हुए पूर्णतया पत्रकारों के साथ हैं यदि दिग्गविजय के साथ न्याय नहीं किया गया तो शासन प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। उक्त प्रकरण को देखते हुवे पत्रकार व अधिवक्ताओं में रोष है। अब अधिवक्ता और पत्रकार एक साथ मैदान में उतरेंगे।
पुलिस कमिश्नर द्वारा पूर्ण आश्वासन मिलने के बाद सभी पत्रकार व अधिवक्ता ज्ञापन सौंपकर वापस आ गए।
ज्ञापन के समय प्रमुख रुप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश भार्गव, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर व दिग्गविजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नरेश चन्द्र त्रिपाठी, एडवोकेट सियाराम पाल, एडवोकेट तेजबहादुर पाल, एडवोकेट शेष कुमार वाजपेयी, एडवोकेट जगमोहन सिंह, एडवोकेट नरेन्द्र कुमार यादव, एडवोकेट मोहम्मद तौहीद, एडवोकेट, एडवोकेट अंकुर पाल, एडवोकेट विशाल पाल, एडवोकेट जे पी शर्मा, एडवोकेट शशिकांत सचान, एडवोकेट सुनील कुमार, अमर वर्मा, रोहित बनौधिया, करन ठाकुर, आर्यन वर्मा, सौरभ वर्मा, हामिद हुसैन, राजेन्द्र केशरवानी, आर के सिंह, अरुण कश्यप, सहित सैकड़ो पत्रकार व अधिवक्ता रहे उपस्थित।