आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मुख्यालय कानपुर में राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा जी व राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी जी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह संपादक दैनिक देश मोर्चा समाचार पत्र को मनोनीत करते हुए जिम्मेदारी सौंपी । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद संभालते हुए धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जो पत्रकार निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करता है उसका हमारे संगठन में स्वागत है हम हमेशा निश्वार्थभाव से पत्रकार हितों के लिए निरंतर सेवा प्रदान करते रहेंगे । यदि किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है तो हम संगठन के माध्यम से हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे । सभी पत्रकार खबर बनाएं लेकिन खुद खबर न बने इसका भी ध्यान रखें और अपनी कलम को अपने लेख से मजबूत बनाएं ।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा जी व राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी जी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को प्रमाण-पत्र व मोमेंटो भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया । आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा जी, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, कानपुर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, वीरेंद्र शर्मा प्रदेश हेड दैनिक देश मोर्चा, शिवकुमार मिश्रा, सौरभ वर्मा, राजेश कुमार पाल संपादक उपदेश टाइम्स, दीपक पाल इत्यादि उपस्थित रहे ।