नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम से झंडारोहण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
आज 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर की अगुवाई पर अर्रा पुलिस चौकी के पास योगेंद्र विहार में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय तिरंगे को नमन करते हुए झंडारोहण किया इसके बाद राष्ट्रगान एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए साथ में ज्ञान की देवी माता सरस्वती को माल्यार्पण कर वंदन करते हुए मंच पर पहुंचे, मंच पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मुख्य अतिथि एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, जिलाध्यक्ष रूपन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला सचिव (सोशल मीडिया) सन्तोष कुशवाहा, दि ग्राम टुडे समाचार से सत्येंद्र मौर्या,व क्राइम रिपोर्टर निशा राजपूत के मंच पर बैठते ही सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपन वर्मा व कार्यक्रम व्यवस्था की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर जी द्वारा बड़ी ही ज़िम्मेदारी के साथ निभाई गई और सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया ।
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने सभी आए हुवे अतिथियों व सदस्य एवं पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की और आए हुवे अतिथियों को सम्मान पत्र प्रस्तुत किया तो वहीं राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी ने बताया कि हमे अपने पूर्वजों की कुर्बानी भूलना नहीं चाहिए साथ में संविधान निर्माण व संविधान प्रमुखता की जानकारी को विधिवत तरीके से बताया ।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में मुख्य अतिथि एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार जी ने संविधान निर्माण में पत्रकारों और अधिवक्ताओं के योगदान पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया विदेशी ताकतों से कैसे हमारे वीर सपूत लड़े, कुर्बानी दी, मीडिया और अधिवक्ताओं की सूझ बूझ व त्याग एवं योगदान से संविधान का पूर्ण निर्माण किया जिसकी वजह से हम आज विदेशी ताकतों से मुक्त गणतंत्र दिवस समारोह मना पा रहे हैं । इसी क्रम में हमारे बीच उपस्थिति पूर्व तहसीलदार अरुण सिंह परमार ने गणतंत्र दिवस पर विशेष जानकारी दी व राष्ट्रीय गीत भी गाकर उत्साह बढ़ाया, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व दरोगा रवींद्र सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे और संगठन की नीतियों की प्रशंसा की । आए हुवे सभी अतिथियों को जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने देशप्रेम का प्रतीक तिरंगा पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया ।
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर एडवोकेट धर्मपाल सिंह भदौरिया, एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, तहसीलदार अरुण सिंह परमार, दरोगा रवींद्र सिंह तोमर, सर्वेश तोमर, निशा राजपूत, रेखा सिंह, बेबी सिंह, केशव तिवारी, इं. प्रवीण कुमार, हेमंत गुप्ता, टाईगर पासवान, सन्तोष गुप्ता, शिवम, अनिल सिंह चौहान, अनिल सविता, राजकुमार सैनी, दीपक सैनी, सुरेश सिंह तोमर, सन्तोष सिंह, संदीप सिंह, दीपांशु सिंह, सौरभ सिंह, संजय, अमित कुमार, पवन तिवारी, शेर सिंह, पवन कुमार सोनकर, देवेंद्र, आकाश वर्मा, हिमांशू, सौरभ वर्मा, कर्मेंद्र, मोहम्मद शादाब, अनिल सविता सहित सैंकड़ों लोग प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे ।