हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब करेगा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान व कानपुर नौबस्ता चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम -:
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक में आने वाले हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई जिस पर बैठक में शामिल कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि यह पत्रकारों का संगठन है पत्रकार दिन रात मेहनत करके शासन-प्रशासन की बातें जनता तक और जनता की बातें शासन प्रशासन तक पहुंचाते है जो काबिले तारीफ है संगठन आने वाले 30 मई 2023 को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर अपने मुख्य अतिथियों के द्वारा पत्रकारों का सम्मान करेगा और जन मानस हेतु गर्मी के मौसम को देखते हुए चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेगा ।
NMPC NEWS (247)*
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश सचिव (सामाजिक क्षेत्र) कृष्णा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा, मुनीश शर्मा, अशोक कुमार, शाकिर, राजेश केसरवानी, प्रदीप कुमार केसरवानी इत्यादि सदस्य व पदाधिकारी रहे उपस्थिति।