सीतापुर में पत्रकार की हत्या निन्दनीय, दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही – श्याम सिंह ‘पंवार

Share The Content:-

एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया के उप्र राज्य इकाई के अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे श्याम सिंह पंवार ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण समाचारपत्र के महोली तहसील के संवाददाता श्री राघवेन्द्र बाजपेई की 08 मार्च 2025 को लखनऊ-बरेली हाई-वे पर हेमपुर ओवरब्रिज के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में भारतीय प्रेस परिषद के माननीय अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजा है।


पत्र के माध्यम से श्री पंवार ने बताया कि यह घटना न केवल एक पत्रकार की जान का नुकसान है, बल्कि यह प्रेस की स्वतंत्रता के लिए भी गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है।
उन्होंने कहा कि जब पत्रकार सत्य को उजागर करने और समाज में जागरूकता फैलाने के अपने कर्तव्य को निभाते हैं, तो अगर उन्हें धमकियां मिलती हैं और उनकी जान तक चली जाती है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत ही है।
पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में सत्य की खोज और जागरूकता फैलाना है, और यदि भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने पर पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़े, तो यह लोकतंत्र के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय बन जाता है। ऐसे कृत्य की जितनी निन्दा की जाये कम ही है।
श्री पंवार ने भारतीय प्रेस परिषद् के माननीय अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे इस मामले को गम्भीरता से लें और उचित जाँच की प्रक्रिया शुरू करें और पूरे मामले की जमीनी हकीकत पता करवायें। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रेस परिषद को इस अपराध के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु उप्र सरकार को निर्देश जारी करना चाहिए और भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी उपायों की सिफारिश करनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *