कानपुर में प्रमुखता से यातायात सुरक्षा पर कार्य कर रही स्ववंसेवी संस्थान वरदान फाउंडेशन द्वारा गठित कानपुर की नवीन जिला कमेटी व सदस्यों का परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा उपस्थित रहे, जिनके कर कमलों द्वारा गठित नवीन जिला कमेटी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने वरदान फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है इस अभियान के तहत वाहन चालक जागरूक भी हो रहे हैं और आम जनमानस के जीवन को बचाने में प्रमुख योगदान भी मिल रहा है इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए संस्था प्रमुख कृष्णा शर्मा की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम होगी।
सर्वप्रथम नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने वरदान फाउंडेशन प्रमुख कृष्णा शर्मा को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया इसके बाद सभी नवीन जिला कमेटी को नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी द्वारा वरदान फाउंडेशन के नवीन मनोनीत जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला कोऑर्डिनेटर अजय कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पीयूष कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक दीक्षित, जिला महा मंत्री रोहित वर्मा, जिला मंत्री ऋषभ गुप्ता, जिला मंत्री उमेश शर्मा, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, जिला संगठन मंत्री सोम नारायण त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री निर्भय सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजेश गुप्ता को प्रमाणपत्र के साथ पदभार देते हुए जोरदार सम्मानित किया गया।
NMPC NEWS (24*7)
उक्त सम्मान समारोह में सैकड़ों सदस्यों ने सहभागिता निभाई।