सीतापुर/पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सहित चित्रकूट के मीडिया संस्थानों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन

Share The Content:-

राजापुर । चित्रकूट – जनपद सीतापुर के महोली कस्बा निवासी दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार को माफियाओं द्वारा रेलवे क्रासिंग के पास दिनदहाड़े हत्या करने के सन्दर्भ में तहसील राजापुर स्तर के पत्रकारों की एक बैठक की गई जिसमें निंदा प्रस्ताव पास किया गया और काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर दो मिनट का मौन रखकर शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उपजिलाधिकारी राजापुर को नेशनल मीडिया प्रेस क्लब व अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ।

बता दें कि जनपद सीतापुर के महोली कस्बा के निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के द्वारा धान माफियाओं के विरुद्ध अपने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर से गुस्साए कुछ माफियाओं ने वही नजदीक रेलवे क्रॉसिंग पर थार गाड़ी से उनकी बाइक पर टक्कर मारकर गिरा दिया और ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या कर दी इस प्रकरण को लेकर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अन्नू मिश्रा व अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय द्वारा उपजिलाधिकारी राजापुर हर्षिता देवड़ा को पूरी टीम के साथ ज्ञापन दिया गया और कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की मृत्यु के बावजूद भी शहीद होते हुए पत्रकारिता जगत को निष्पक्ष, निर्भीक, निडर होकर पत्रकारिता करने की सीख दी हैं और कहा है कि यदि पत्रकार के हत्यारों को एक हफ्ते के अन्दर पुलिस प्रशासन द्वारा माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में दोनों संगठनों के माध्यम से सत्याग्रह आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा उन्होंने मृतक पत्रकार की विधवा पत्नी को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है ।

इस मौके पर मधुरेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार उपाध्याय, बालकृष्ण शर्मा, महेश पाण्डेय, बालकृष्ण विश्वकर्मा, हर्ष सिंह, अंशुमान पाण्डेय, रवि त्रिपाठी,भरतलाल जायसवाल, रमेश तिवारी, लल्लू मोदनवाल, राजन सोनी,जयप्रकाश शर्मा, अशोक द्विवेदी,दीपक जायसवाल, रामू पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय समेत आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *