नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कबीर गेस्ट हाउस गल्लामंडी कानपुर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलम के सिपाहियों व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खुलासा कानपुर के संपादक संजय शर्मा, भारत संदेश के संपादक आशीष तिवारी व उमेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी जी द्वारा पत्रकारिता जगत के आदर्श स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी जी व शिक्षा की देवी माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए की गई। आपको बता दें भारत में 16 नवंबर को *राष्ट्रीय प्रेस दिवस* मनाया जाता है । आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा बड़े ही धूमधाम से कुबेर गेस्ट हाउस गल्लामंडी कानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी ने कहा कि भारत में चार स्तम्भ है जिसमें प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। अगर प्रेस की ताकत को जानना है तो अकबर इलाहाबादी की मशहूर पंक्तियों को गहराई से समझें उन्होंने लिखा है कि *’खींचो न कमान, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तब अखबार निकालो.’* इसका सीधा सा अर्थ है कि आजादी के समय से लेकर अब तक भारत में देश व समाज के प्रति प्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही है आजादी की जंग के दौरान प्रेस भारत के क्रांतिकारियों का सबसे बड़ा हथियार रहा है। हर साल भारत में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पत्रकारिता के ऊंचे आदर्श स्थापित करने व प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के उद्देश्य से 4 जुलाई 1966 को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी। लेकिन इस परिषद ने 16 नवंबर 1966 से विधिवत तरीके से काम करना शुरू किया था। इस कारण हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुवे सभी अतिथियोंं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतीय प्रेस परिषद यानी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया एक वैधानिक निकाय है, जिसे मीडिया के संचालन की निगरानी का अधिकार मिला है इसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज होते हैं । इसके अलावा 28 अन्य सदस्य होते हैं, जिनमें से 20 प्रेस से होते हैं, पांच संसद के दोनों सदनों से नामित होते हैं और तीन प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत में प्रेस को वॉच डॉग और भारतीय प्रेस परिषद को मोरल वॉच डॉग भी कहा जाता है।
वहीं मण्डल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री ने सभी देशवासियों को देश के चौथे स्तंभ के रुप में देश व समाजहित में अपना प्रमुख योगदान देने वाले सभी प्रेस से जुड़े साथियों के सम्मान में 24 घंटे किसी भी समस्या के समाधान हेतु सहयोग करने के लिए कहा और कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा।
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मंडल संगठन मंत्री नीरज श्रीवास्तव, मंडल मीडिया प्रभारी सज्जन कुशवाहा, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर फौजी, अमर वर्मा, सौरभ वर्मा, रोहित बनोदिया, राजेश कुमार प्रजापति, विपिन वर्मा, मोहम्मद शादाब, एसके मिश्रा, विकास तिवारी, प्रवीण अवस्थी, रियाज अख्तर, उमेश शर्मा, आशीष त्रिपाठी, अनिल सविता, हामिद हुसैन, बबीता वर्मा, शिवम कुशवाहा, केशव तिवारी सहित सैंकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में रहे उपस्थित ।