कानपुर/आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा एक समान शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था लागू किए जाने की मांग को कानपुर के पत्रकार व अधिवक्ता संगठित होकर एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने, बढ़ती फीस, ड्रेस खर्च, कॉपी किताबो का खर्च के मानक निर्धारित किए जाने की मांग रखी गई, क्योंकि विद्यालयों की बढ़ती फीस व अन्य खर्च इतना अधिक होता जा रहा है कि अच्छे मेधावी बच्चों के अविभावको के लिए शिक्षा दिला पाना उनकी पहुंच से बाहर होता जा रहा है जो श्राप बनकर शिक्षा व्यवस्था के लिए संकट बन चुकी है इस पर रोक लगाना अति आवश्यक है।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष दि लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर) एवं प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद दीक्षित (पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन) द्वारा प्रमुखता से इसकी सराहनीय पहल की गई और मांग की कि शिक्षा का एक मानक निर्धारित किया जाए जिससे अविभावक अपने बच्चों को सही से शिक्षा दिया सके। अत्यधिक फीस के चलते मेधावी बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं इसके लिए शिक्षा को व्यवसाय न बनाकर सेवाभाव के रूप में एक मानक निर्धारित करके इसे लागू किया जाए।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार को शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा सभी का जन्मसिद्धि अधिकार है लेकिन आज व्यवसाय बन चुकी शिक्षा व्यवस्था अविभावकों के लिए श्राप बनती जा रही है जिसे रोकना अति आवश्यक है।
वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों की अनैतिक बिक्री को लेकर पब्लिक स्टेटमेंट संपादक दिग्विजय सिंह की खबर प्रकाशन से नाराज होटल संचालक ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी तो नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकार व अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर से मिले और धमकी देने वाले पर शख्त कार्यवाही करने की मांग की जिस पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया ।

आज ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद दीक्षित, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, प्रदेश मंत्री कृष्णा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनैद, जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन, जिला महामंत्री एस पी सिंह, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला प्रचार मंत्री बबिता वर्मा, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा, मोहम्मद शफीक, देवेंद्र वर्मा, शिवम गंगवार, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद कादिर, राजीव कपूर, राकेश साहू, राकेश सिद्धार्थ सहित अनेकों पत्रकार व अधिवक्ता ने एक आवाज में मांग रखी ताकि शिक्षा व्यवस्था व्यावसायिक न हो सके बल्कि हर बच्चे व अविभावक की पहुंच में हो सकें।