पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं अस्तित्व की रक्षा हेतू मा. मुख्यमंत्री को नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने लिखा पत्र

Share The Content:-

पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने लिखा पत्र ।
जहां कानपुर पुलिस प्रशासन अपराधियों पर भारी पड़कर बहुत ही बेहतर कानून व्यवस्था पर कार्य कर रहा है वहीं पत्रकारों के सम्मान को ठेस भी पहुंचा रहा है। अच्छी कानून व्यवस्था लागू हो और देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो जिसके प्रचार प्रसार एवं जागरूकता में पत्रकार समाज भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। किसी एक दो पत्रकारों के गलत कार्य करने पर पत्रकार समाज दोषी नहीं माना जा सकता है।
पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर कानपुर के पत्रकारों द्वारा प्रस्ताव दिया गया था कि कानपुर पुलिस द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों, नेताओं को छोड़कर केवल पत्रकारों के साथ भय उत्पन्न करने हेतु बिना सत्यता जाने उत्पीड़न किया जा रहा है जहां मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया कि कोई अपराधी हो उसे बक्सा न जाए इसी आदेश की आड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों, नेताओं को संरक्षित करते हुए केवल पत्रकारों पर कार्यवाही करना असंवैधानिक है। पुलिस सभी आरोपियों पर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकी कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो और पीड़ितों को न्याय मिल सकें।
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी को संबोधित पत्र लिखा गया ताकी कानपुर पुलिस निष्पक्षता के साथ सभी आरोपियों पर कार्यवाही समान भाव से करे और बेवजह सही पत्रकारों की स्वतंत्रता को दबाया न जाए।
पत्र भेजने का आशय केवल इतना है कि पत्रकारों के सम्मान को ठेस न पहुंचाई जाए और जो भी आरोपियों पर कार्यवाही की जाए वह निष्पक्षता के साथ की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *