नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा के उपरांत किया गया झण्डा रोहन कार्यक्रम।*आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारों, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों के हित में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा संगठन मुख्यालय गल्लामंडी कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कानपुर शहर के चुनिंदा स्थानों से होते हुए प्रशासनिक कार्यालय श्याम नगर पहुंची। श्याम नगर पहुंचने के उपरांत प्रशासनिक कार्यालय पर राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार जी द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम किया गया । तत्पश्चात सभी सदस्यों व पदाधिकारी ने बड़े ही जोश से देशभक्ति के नारे लगाए।झंडारोहण कार्यक्रम के उपरांत नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार जी ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के विषय पर विस्तार से समझाया और पत्रकारों को संगठन की परिभाषा भी समझाइ, वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिग्गविजय सिंह, मंडल संगठन मंत्री नीरज श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुहेल मंसूरी, जिला मंत्री शिव कुमार मिश्रा, इत्यादि पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार रखें इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संगठन के सैकड़ो सदस्य व पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा से लेकर झंडा रोहण तक भाग लिया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाया।