खबर प्रकाशन पर पुलिस ने लिखाया पत्रकार पर मुकदमा, मुकदमें के खिलाफ भारतीय प्रेस परिषद व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिले

भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्याम सिंह पंवार, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात कार्यालय पहुंचकर की मुलाकात


कानपुर देहात/ आज भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार, पत्रकार विकास धीमान के ऊपर दर्ज मुकदमें की शिकायत पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। श्री पंवार ने बताया कि मामला कानपुर देहात का संज्ञान में आया था। विगत दिनों पूर्व सांसद व मौजूदा राज्यमन्त्री के पति अनिल शुक्ला वारसी, क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात आवास पर मिलने गये थे। पुलिस अधीक्षक के आवास पर शायद सामन्जय ना बनने के चलते श्री शुक्ला, पुलिस अधीक्षक के आवास की चौखट पर बैठ गये थे। इसी विषय को लेकर अनेक मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित कर दी। खबर का शीर्षक था, ‘‘ एसपी आवास पर धरने पर बैठे….’’ आदि
यह खबर पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी. एस. मूर्ति के कारखास एक उप निरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा को चुभ गई और उसने पुलिस अधीक्षक की छवि खराब करने की तहरीर बनाकर ए बी पी के पत्रकार विकास धीवान के खिलाफ अकबरपुर कानपुर देहात में भा. द. सं. 499, 500 व 501 के तहत एफ. आई. आर. दर्ज करवा दी है जो कि अत्यंत निंदनीय है।
श्री पंवार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकार की कलम को दबाने का जो प्रयास किया गया वह अत्यंत निंदनीय है उक्त प्रकरण के सम्बंध में श्री पंवार द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित लिखित एक पत्र सोसल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही पुलिस प्रशासन को अपनी गलती समझ में आई। उक्त संबंध में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, कानपुर देहात मीडिया प्रभारी शिवकरन शर्मा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी. एस. मूर्ति से मिले और पत्रकार पर दर्ज मुकदमें के खिलाफ आपस में विस्तार से चर्चा की । चर्चा के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ति ने आश्वासन दिया कि पत्रकार को न्याय मिलेगा और पुलिस प्रशासन अपनी गलती का सुधार अवश्य करेगी।
उक्त मामले पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतू जो प्रयास किया वो अत्यंत सराहनीय है जिससे साफ़ दिखाई दे रहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतू प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया सदैव जहां ढाल बनकर खड़ा है और सुरक्षा हेतू अग्रसर है वहीं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब भी पत्रकारों की सुरक्षा हेतु हर पीड़ित पत्रकार के साथ निस्वार्थ भाव से पत्रकारों के हित में साथ चल रहा है।
उक्त मामले को संज्ञान में लेने के लिए भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, कानपुर देहात मीडिया प्रभारी शिवकरन शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक से पत्रकार के साथ न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए अनेक पत्रकारों द्वारा आभार व्यक्त करते हुवे सराहना की गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *