नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर काकादेव से श्याम नगर कानपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
देश के राष्ट्रीय महापर्व 15 अगस्त के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जो नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव से प्रारंभ होकर जीटी रोड के प्रमुख चौराहों से होते हुए प्रशासनिक कार्यालय श्याम नगर पहुंची, श्याम नगर में पहुंचने के उपरांत संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार जी द्वारा झंडारोहण किया गया जिस पर सभी ने बड़े जोर शोर के साथ राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया, तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय कमेटी प्रदेश कमेटी मंडल कमेटी व जिला कमेटी के साथ-साथ सैकड़ो सदस्य व पदाधिकारियों द्वारा बड़े ही उत्साह व जोश के साथ भाग लिया।