उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के राजापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तिरहार क्षेत्र में यमुना नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं जिसमें सरधुवा गांव समेत कई गांवों के लोगों के घरों में पानी पहुंच गया हैं, जिससे ग्रामीणों को घर छोड़ना पड़ा और उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही हैं।


इसी क्रम में देश का सबसे बड़ा लोकप्रिय राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा के मार्गदर्शन व चित्रकूट जिलाध्यक्ष अन्नू मिश्रा के निर्देश पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण विश्वकर्मा द्वारा आज सरधुआ गांव बाढ़ से प्रभावित लोगों के पास पहुंच कर उनको बिस्कुट, नमकीन, समोसा इत्यादि खाद्य सामग्री देकर उनका सहयोग किया गया, इस पुनीत कार्य के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिलामंत्री हर्ष सिंह भी मौजूद रहे और साथ ही साथ जनपद वासियों और समाजसेवियों से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की ।

