कानपुर/ नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन विस्तार व संगठन से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों के लिए लागू की जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, संगठन संपूर्ण भारतवर्ष से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारी के लिए बेहतर से बेहतर कार्य जिस प्रकार से करने का प्रयास करता है और पीड़ित पत्रकारो की लिखित शिकायत पर यथासंभव मदद करता है वह किसी से छिपा नहीं है। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता जी, कानूनी सलाहकार खुलासा कानपुर समाचार पत्र, को मंडल सलाहकार के रूप में पदभार सोपा गया । कानपुर के पत्रकारिता जगत में खुशी का माहौल दिखाई दिया, सैकड़ों पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी, कानपुर के पत्रकारिता जगत में गोपाल गुप्ता जी द्वारा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब व पत्रकारों को नया आयाम मिलेगा, और नए पत्रकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

संगठन में पदभार मिलने के उपरांत वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता ने कहा की कानपुर में पत्रकारिता के गिरते स्तर को जिस तरह से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा संजोकर रखा गया है और सब की आवाज बनकर यथा संभव मदद की जा रही है वह काबिले तारीफ है, हमें खुशी है कि स्वर्गीय पुनीत निगम जी एडवोकेट की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत बेसहारा हो चुके पत्रकारों को सही राह दिखाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व अनुभवी पत्रकारों की टीम ने संगठन के रूप में पत्रकारिता के गिरते स्तर को ऊपर उठाने का जो प्रयास किया वह किसी से छिपा नहीं है। मैं अब नेशनल मीडिया प्रेस क्लब से जुड़ गया हूं अब हम सब पुराने पत्रकार संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और पत्रकारों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे । वही संगठन पूर्व मंडल मंत्री पप्पू यादव जो कि बहकावे में आकर नवनिर्मित एक संगठन में राष्ट्रीय मंत्री के रूप में जुड़ गए थे लेकिन उस संगठन की कोई भी कार्यशैली सही न होने के कारण पुनः नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में वापसी करते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली है। संगठन द्वारा स-सम्मान वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता, अमर स्तंभ उप सह संपादक पप्पू यादव व मोहम्मद वसीम को प्रमाण पत्र देते हुए पदभार व सदस्यता सौंपी।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि संगठन से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों के लिए स्वास्थ्य व सहयोग योजनाएं प्रदान की जा रही हैं इसी प्रकार से पत्रकारों के आयुष्मान योजना की तर्ज पर स्वास्थ्य कार्ड एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने हेतु संगठन शासन प्रशासन स्तर पर मांग कर रहा है। सदस्यों व पदाधिकारी के लिए कुछ और बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने पर भी विचार कर रहा है और पत्रकारों पर लग रहे फर्जी मुकदमों पर श्री शर्मा ने कहा कि कि यदि किसी पत्रकार पर फर्जी मुकदमें लगाए जाते है तो संगठन को लिखित में पूर्ण विवरण देकर सहयोग पा सकते हैं । लेकिन संगठन किसी भी अनैतिक व गैर कानूनी कार्य करने वाले की मदद नहीं करता लेकिन सच्चे पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा है । संगठन से जुड़े अधिवक्ता निशुल्क लड़ाई लड़कर न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। हम संगठन को और अधिक मजबूत बनाने हेतु प्रयास कर रहे हैं ।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री कृष्णा शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मण्डल सलाहकार गोपाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला मंत्री सौरव वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी शादाब रईस, जिला प्रचार मंत्री सोहेल मंसूरी, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, पूर्व जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, कानपुर जिला अध्यक्ष शिवकरण शर्मा, कानपुर देहात जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंह राजावत, जिला मंत्री अनिल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहन गौतम एवं नितिन कुमार, पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य जुबेर खान, सदस्य विनय कुमार कनौजिया, सुहानी गुप्ता, अनिल मिश्रा, मोहम्मद वसीम इत्यादि सदस्य व पदाधिकारी रहे उपस्थित ।
